आगामी सत्र से शुरू होगा मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान
education
— बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रारंभ किया जाएगा अभियान
— नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत सुधारों को प्रभावी रूप से लागू कर रही है सरकार
जयपुर, 12 मार्च: 16वीं राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र में राज्यपाल अभिभाषण की चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शिक्षा विभाग में गत वर्ष हुई उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार केंद्र की नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप आवश्यक सुधारों को प्रभावी रूप से लागू करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और व्यापक विकास कर शिक्षा में बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जा रहा है। नवीन शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन को गति देने के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए और राज्य कोई भी बच्चा शिक्षा से बंचित ना रहे, इसके लिए आगामी शिक्षा सत्र में मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान प्रारंभ किया जाएगा। राज्य के वंचित वर्गों, श्रमिकों व मजदूर परिवारों के बच्चों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। राज्य के राजकीय विद्यालयों में सुचारू शिक्षण के लिए दस हजार स्कूल शिक्षकों की भर्ती की घोषणा भी की गयी है।
68,369 करोड़ रुपए का बजट आवंटित
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि सत्र 2025-26 में शिक्षा के क्षेत्र में कुल 68,369 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है, जो पिछली सरकार की तुलना में लगभग दोगुना है। तकनीकि शिक्षा के लिए नवगठित जिलों में पॉलिटेक्टिक महाविद्यालयों की घोषणा भी की गयी है। साथ ही आदर्श वेद आवासीय विद्यालय रेवासा सीकर की तर्ज पर बाड़मेर में भी आदर्श वेद विद्यालय प्रस्तावित है।
अब तक 21 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति
मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों की आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में 85 विद्यालयों को उच्च स्तर पर उन्नत किया गया, जबकि 50 नवीन विद्यालय स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 415 करोड़ रुपए की लागत से अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण भी किया गया है। शिक्षकों की भर्ती में भी बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने 21,299 शिक्षकों की नियुक्ति की है, जिससे शिक्षण प्रक्रिया को अधिक सुचारू बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने, विद्यालयों के आधुनिकीकरण और छात्रों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायक होगा। सरकार की इस पहल से राज्य में शिक्षा का स्तर और अधिक सशक्त होने की उम्मीद है।
शिक्षा मंत्री ने जताया आभार,मुख्यमंत्री प्रदेश की शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनने के लिए गंभीर
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री जी की आज सदन में की गई बजट घोषणाओं का स्वागत किया है। श्री दिलावर ने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का विजन दूरगामी परिणामों वाला है। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के लिए दिल खोलकर दिया है। 68,369 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। जो पिछली सरकार से दुगना है। नवीन भर्तियां और विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए 415 करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार आएगा।
Share this news
Comments